पुलवामा में शहीद हुए के सम्मान में नावाडीह में जला कैंडल
नावाडीह प्रखंड के भेंडरा बैंक मोड़ एवं पेक में रविवार की रात लगभग सात बजे पुलवामा में शहीद हुए जवानों के सम्मान में कैंडल जलाया गया । साथ ही शहीदों के आत्मा के शांति को ले दो मिनट का मौन धारण किया गया । पेक में उपमुखिया जगरनाथ महतो के नेतृत्व में बालेश्वर महतो, डलेशवर महतो, विवेक कुमार, रोहित कुमार, संतोष कुमार, झरीलाल महतो, तुलसी सिंह, अजय महतो महतो आदि उपस्थित थे । जबकि भेंडरा में लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कैंडल जलाया । साथ ही मौन धारण किया । सांसद प्रतिनिधि नरेश विश्वकर्मा ने कहा कि आज के दिन ही वर्ष 2019 में आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी। साथ ही कहा कि शहादत दिए जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी । जवानों ने राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि 'मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। भारत हमेशा हमारे बहादुरों और उनके परिवारों का आभारी रहेगा जिन्होंने हमारी मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। यहां नीतू कुमार विश्वकर्मा, कुमार महतो, विजय विश्वकर्मा, विजेंद्र नायक, जिम्मी कुमार, अंकित कुमार, चीकू कुमार गोस्वामी, सूरज कुमार, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे ।