मंत्री जगरनाथ महतो ने ग्रामीण विकास विभाग को लिखा पत्र
सूबे के मंत्री जगरनाथ महतो विकास के प्रति काफी गंभीर है । चेन्नई में लंबे समय के उपरांत अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद फिलहाल चेन्नई में ही है । किन्तु क्षेत्र के विकास व जनसमस्या से उनका ध्यान नहीं हटा है । यहीं कारण है कि फुर्सत के क्षण वह अपने कार्यकर्ताओं सहित जनता से संपर्क कर समस्या से अवगत हो रहे है । इसी का नतीजा है कि मंत्री महतो ने चेन्नई में रहकर ही ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर नावाडीह सहित चंद्रपुरा एवं डुमरी प्रखंड के कई पथ के निर्माण व सुदृढ़ीकरण करने की बात कही है । मंत्री महतो ने नावाडीह प्रखंड के पोटसो से आरईओ पथ खरपीटो तक 3.43 किमी लंबी पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, चंद्रपुरा प्रखंड के तरानारी तेली टोला से तेलों स्टेशन भाया झगरूबेरा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, तेलों से जरूवा विद्यालय तक भाया तरानारी पथ तक सुदृढ़ीकरण कार्य कराने की बात कही है । इसके अलावा डुमरी प्रखंड के जीटी रोड प्रतापपुर से केन्दुआ होते हुए असनसिंघा टांडिया तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य, जरीडीह आरईओ पथ से पिपराडीह तक पथ निर्माण, बरमसिया बजरंगबली मंदिर से गट्टी गढा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, जीटी रोड ठाकुरटांड तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, गिरोडीह डुमरी पथ रेलवे से बरमसिया तक सुदृढ़ीकरण कार्य की अनुशंसा है । मंत्री ने विभाग को लिखे पत्र में कहा कि वर्तमान समय में उक्त मार्ग पर भारी वाहन का भी परिचालन होता है । ऐसे में जर्जर सड़क से हरसंभव दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।