place Current Pin : 822114
Loading...


पंचायत समिति की हुई विशेष बैठक

location_on तारडीह दरभंगा। access_time 13-Feb-21, 07:02 AM

👁 287 | toll 137



1 check_circle 3.5 star
Public

पंचायत समिति की हुई विशेष बैठक तारडीह दरभंगा। शुक्रवार को ई किसान भवन पर पंचायत समिति की विशेष बैठक प्रमुख अनुरानी देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत में जिला परिषद सदस्य माधव झा ने कृषि इनपुट में सात पंचायतों में क्षति का आकलन न्यूनतम दिखाने पर रोष प्रकट करते हुए सदन से बाहर चले गए।पोखरभिंडा की मुखिया घुटरी देवी ने सात निश्चय योजना में समय पर राशि निर्गत एवं मापी पुस्तक नहीं तैयार करने को लेकर प्रखंड प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।कुर्सो मछैता की मुखिया मोती देवी ने करोड़ों की लागत से बनी पंचायत सरकार भवन को अब तक पंचायत को नहीं सौंपे जाने का मुद्दा उठाया।इजरहठा के मुखिया महमूद आलम ने पंचायत में 100 मीटर के दायरे में ही उच्च विद्यालय होने केेेे बावजूद दूसरा विद्यालय बनाने को लेकर सदन मेंं सबका ध्यान आकृष्ट किया। बैठक के दौरान अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव समर्थकों के साथ बैठक में पहुंचे। इस दौरान विधायक मिश्रीलाल यादव ने अधिकारियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली।उन्होंनेे कहा मुखिया, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों के अभिलेख दुरुस्त्त्त्त रहते हैं किंतु वार्ड सदस्यों द्वारा किए गए पुुुुर्ण कार्यों के उपरांत भी उनके अभिलेख तैयार नहीं होते हैं। इसके लिए जिम्मेदार और जवाबदेह अधिकारी अपनी जवाबदेही से नही मुुुुकरे । सात निश्चय योजना की बीडीओ द्वारा जांच की खबर छापने पर पोखरभिंडा के कुछ वार्ड सदस्यों के द्वारा अखबार के एक प्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार करनेे की जनप्रतिनिधियों ने निंदा की। बैठक में उप प्रमुख राकेश रंजन मुखिया रामनरेश चौधरी शाहिदा प्रवीण अख्तर नदाफ बीडीओ धनंजय कुमार सीडीपीओ अनिता अग्रवाल विद्युत जेई मो आसिफ सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play