श्रीराम जन्मभूमि निर्माण धन संग्रह को कई इलाका में चला अभियान
नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पलामू, मुंगोरांमाटी, बिरनी एवं नावाडीह में शुक्रवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत घर घर भ्रमण कर 10, 100, 1000 रुपये का कूपन काट धन संग्रह किया गया । पलामू में बोकारो जिला सामाजिक समरसता प्रमुख वसंत राय, खंड सह कार्यवाह ललन कुमार, खंड सेवा प्रमुख राजेश कुमार सिंह, पंचायत अभियान प्रमुख पिंटू कुमार मुंडा, सह पंचायत अभियान प्रमुख दिनेश कुमार महतो के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया । जबकि नावाडीह में मंडल प्रमुख फुलचंद किस्कु, सह खंड वाहक पंकज शर्मा, नीरज कुमार बरनवाल, मुंगोरांगामाटी में कुंअर महतो, ललन कुमार ने घर घर भ्रमण कर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण के कूपन काटा । नावाडीह में विनय कुमार, नंदगोपाल प्रसाद, प्रदीप बरनवाल, सहदेव साव, अभिषेक कुमार, सिन्टु कुमार, अन्नु बरनवाल, सुभाष कुमार, अजीत कुमार बरनवाल आदि ने सहयोग किया ।