आधार सीडिंग को लेकर डीलर के साथ हुई बैठक
तारडीह दरभंगा। गुरुवार को कैथवार मे प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी महेश प्रसाद की अध्यक्षता में जन वितरण विक्रेताओं की बैठक हुई।बैठक में राशन कार्ड में छूटे लाभार्थी की आधार से लिंक कराने को लेकर चर्चा हुई।एमओ महेश प्रसाद ने कहा कि राशन कार्ड में नामित हर व्यक्ति का आधार सिडीग जरूरी है।इसको लेकर दो चरण में अभियान के रूप में 15, 16 तथा 24 एवं 25 फरवरी को जन वितरण की दुकान पर शिविर लगाकर आधार सीडिंग का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन चारों तिथि पर इस दौरान वितरण का कार्य बंद रहेगा। वैसे लाभार्थी जो गांव से बाहर रह रहेेे हैं वह वहां के नजदीक के जन वितरण विक्रेता के यहां अपना आधार सीडिंग पोस मशीन के माध्यम से करवा ले अन्यथा बिना आधार सीडिंग के राशन कार्ड को निरस्तत कर दिया जाएगा।बैठक मे डीलर भवेेेश कुमार भाष्कर, भागवत पासवान, बच्चेलाल सिह, पुुुनम कुमारी, फैज मुहम्मद रिजवान,विजय शंकर सिह के साथ सभी डीलर उपस्थित हुए।