सांसद प्रतिनिधि के घर हुई चोरी, जूता भी चोरी कर ले गए चोर
नावाडीह थाना क्षेत्र के आहरडीह गांव निवासी सह कृषि विभाग के सांसद प्रतिनिधि मोहन महतो के घर बीते रात ताला तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया । इस दौरान अपराधियों ने 20 हजार रुपये नगद के अलावा कुर्सी, मोबाइल व जूता की भी चोरी कर ली । मामले की जानकारी मिलते ही नावाडीह थाना के सहायक अवर निरीक्षक कमलेश सिंह घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली । इस बाबत नावाडीह थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । मामले का अनुसंधान सहायक अवर निरीक्षक देवनंदन मुर्मू कर रहे है । समाचार लिखे जाने तक किसी अपराधी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है । किन्तु पुलिस घटना में शामिल लोगों के पहचान करने में जुटी हुई है ।