कुंआ में मृत पाया गया लोकनाथ
नावाडीह प्रखंड के पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पलामू स्थित कोड़ाडीह स्थित एक खेत में बना कुंआ में गुरुवार की सुबह एक शव पाया गया । शव की पहचान कोड़ाडीह निवासी 40 वर्षीय लोकनाथ महतो ऊर्फ बबली महतो के रुप में की गई है । मामले की जानकारी पेक नारायणपुर थाना को दे दी गई है । मौत के कारण का पता नहीं चल सका है । बताया जाता है कि लोकनाथ महतो बुधवार की रात घर नहीं लौटा था । गुरुवार की सुबह जब परिजनों ने उसकी खोज शुरु किया । इसी बीच उक्त कुंआ में कुछ महिलाऐं पानी लेने पहुंची तो कुंआ में एक शव देख हल्ला की । जिसके बाद पहुंचे ग्रामीण ने शव की पहचान लोकनाथ महतो के रुप में की ।