20 साल पुराना कुंआ ढ़हा, एक महिला दबी
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित बरई पंचायत अंतर्गत सिदवाटांड के पोटियाहीर में नावाडीह प्रखंड की ओर से 20 वर्ष पूर्व बने कुंआ भरभरा कर धराशायी हो गया । इस घटना से पानी लेने पहुंची एक महिला मलबा में दब गई । जिसे ग्रामीण अपने स्तर से सुरक्षित बाहर निकाला । घोसको ग्राम प्रधान पूरन महतो ने बताया कि अन्य दिनों की तरह बारीडीह की महिलाऐं व बच्चा सुबह पानी लाने उक्त कुंआ गई था ।