राज्य बागवानी मिशन को नावाडीह के पांच किसान चयनित
नावाडीह प्रखंड के पांच विभिन्न व्यक्ति को बोकारो जिला उद्यान विभाग पदाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2020 - 21 में राज्य बागवानी मिशन योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान में फल बगान के लिए चयनित किया गया है । जानकारी नावाडीह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मोतीलाल रजक ने दी । उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत 8.80 हेक्टेयर जमीन में 353 आम, 653 अमरुद एवं 390 नींबू के पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है । बीटीएम ने बताया कि जुनोडीह निवासी आशा कुमारी एवं भवानी निवासी मनोज कुमार महतो के 1.8 - 1.8 हेक्टेयर भूमि में 80 आम, 109 अमरुद व 88 नींबू का पौध लगाया जाएगा । जबकि भेंडरा निवासी विशेश्वर यादव एवं रतन नायक के 1.4 - 1.4 हेक्टेयर भूमि में 62 आम, 85 अमरुद व 68 नींबू तथा दहियारी निवासी गुरुचरण तुरी के 2.4 हेक्टेयर भूमि में 71 आम, 265 अमरुद व 78 नींबू के पौध लगाया जाएगा । सभी लाभुक को रांची के दो नर्सरी से पौधा लेने का निर्देश दिया गया है ।