पैक्स से जुड़े लोगों को सहकारिता विभाग की ओर से दिया गया प्रशिक्षण
नावाडीह प्रखंड कृषि तकनीकी सूचना केन्द्र के सभागार में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय सहकारिता संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण सह सेमिनार का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण में नावाडीह प्रखंड के विभिन्न पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक, लेखापाल, सदस्य आदि भाग लिए । कार्यक्रम का शुभारंभ तेनुघाट सहायक सहकारिता रजिस्ट्रार (एआरसीएस) जयनारायण रविदास, तेनुघाट बीसीओ संजय कुमार सिंह, नावाडीह बीसीओ मुकुंद बाडा, नावाडीह बीटीएम मोतीलाल रजक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया । यहां एआरसीएस जयनारायण रविदास ने पैक्स के सफलता पूर्वक चलाने की जानकारी देते हुए पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक, लेखापाल आदि को दायित्व का बोध कराया । साथ ही कहा कि जनता से मधुर संबंध स्थापित करने पर चर्चा की गई । यहां मास्टर ट्रेनर सह सहकारिता विभाग के वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी केके प्रजापति ने वित्तीय लेन देन, लेखा संधारण, रोकड़ बही संचालन, दैनिक आय व्यय का फार्म पर नियमित रुप से संधारण करने आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । साथ ही कहा कि पारदर्शिता के लिए नियमित रुप से पंजी का संधारण करना अत्यंत जरुरी है । प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न पैक्स के वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के विभिन्न पंजी का अवलोकन कर किए गए संधारण का अवलोकन कर कई निर्देश भी दिए । यहां तेनुघाट सहायक सहकारिता रजिस्ट्रार (एआरसीएस) जयनारायण रविदास, तेनुघाट बीसीओ संजय कुमार सिंह, नावाडीह बीसीओ मुकुंद बाडा, नावाडीह बीटीएम मोतीलाल रजक, एटीएम विनोद जायसवाल, पैक्स के पूनम कुमारी, भवतारण महतो, डालोराम महतो, देवनारायण महतो, अब्दुल रहीम, महताब आलम, तेजो महतो, हीरालाल महतो, महेन्द्र महतो, मो अमजद, वासुदेव महतो, किशुनदेव महतो आदि उपस्थित थे ।