सीएचसी नावाडीह में 80 लोगों को लगा टीका
बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में 80 लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया । मंगलवार को नावाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मी, जेएसएलपीएस के अलावा सहिया, सेविका एवं सहायिका को कोविड 19 का टीका लगाया गया । एएनएम कुमारी किरण सिंह एवं अंजु कुमारी ने यहां 80 लोगों का टीकाकरण किया । सीएचसी नावाडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कामेश्वर महतो ने बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अन्य पदाधिकारी को टीका लगाया गया । उन्होंने बताया अब तक 910 लोगों को टीका लगाया जा चुका है । यहां एमपीडब्लू अर्जुन महतो, विजय कुमार, श्रीकांत कुमार, भागीरथ ठाकुर, राजेश कुमार सिन्हा, हराधन दास आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।