नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पोखरिया पंचायत के मोचरो निवासी सोनाराम तुरी उम्र लगभग 50 साल असमय बीमारी की वजह से निधन हो गया था। निधन के बाद गिरिडीह लोकसभा के लोकप्रिय सांसद आदरणीय चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नावाडीह आजसू प्रखंड संगठन सचिव सह सांसद प्रतिनिधि दिप्पू अग्रवाल और ऊपर घाट यूवा नेता अजय मंडल ने तुरंत बुधवार को मोचरो पहुंच कर दशकर्मा में पीड़ित परिजन को 1 ,टीन रिफाइन तेल देकर मदद किया,
आजसू के नावाडीह प्रखंड संगठन सचिव सह सांसद प्रतिनिधि दीप्पू अग्रवाल ने क्षैत्र में हर सम्भव मदद के लिए लोगों के बीच पहुचँ रहे है । अग्रवाल ने बताया कि मुसीबत में लोगों को आजसू सदैव मदद करने का काम करती आ रही है और हमेशा करती रहेगी, मौके पर आजसू ऊपरघाट युवा नेता खेमलाल महतो कन्हैया तुरी, झुपर तुरी आदि उपस्थिति थे।