केन्द्र सरकार किसानों को दिग्भ्रमित कर लाई है कृषि कानून : इमरान
नावाडीह प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को केन्द्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ नावाडीह कांग्रेस प्रखंड कमेटी की ओर से एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का नैतिक समर्थन भाकपा ने भी दिया । कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को दिग्भ्रमित कर कृषि कानून लाई है । जबकि यह कानून किसानों के हित में नहीं है । अंसारी ने कहा कि कृषि प्रधान देश भारत में यह कानून किसानों के लिए अभिशाप साबित होगा । केन्द्र सरकार हिटलरशाही रवैया अपना रखी है । भाकपा के गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेगी, कांग्रेस का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा । साथ ही कहा कि यह कानून के सहारे भाजपा सरकार कोरपोरेट को मदद करने में जुटी है । यहां इमरान अंसारी, तिलक तुरी, महावीर महतो, कैलाश गिरी, चितरंजन चौहान, जीतेन्द्र रविदास, गणेश प्रसाद महतो, ईश्वर ठाकुर, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे ।