झारखंड के कुख्यात मानव तस्कर पन्नालाल की पत्नी सुनीता देवी को एनआईए ने मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया है। मानव तस्कर पन्नालाल के खिलाफ एनआईए ने चार मार्च 2020 को मामला दर्ज किया था। केस के अनुसंधान में पन्नालाल की पत्नी सुनीता देवी व भाई शिवशंकर को एनआईए ने मददगार के तौर पर चिन्हित किया था। साथ ही मानव तस्करी कर लड़कियों को प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए बेचने में अहम भूमिका पायी थी। 3 फरवरी को एनआईए ने खूंटी से इस मामले में शिवशंकर को गिरफ्तार किया था। शिवशंकर को चार दिन तक हिरासत में लेकर एनआईए ने पूछताछ भी की थी। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था।