।।लीग मैच में भागवत इलेवन ने उजान की टीम को 7 विकेट से हराया।।
तारडीह प्रखंड के कुर्सो मछैता बुनियादी विद्यालय के मैदान में चल रहे रहमानिया क्रिकेट T20 के लीग मैच मे सोमवार को उजान एवं भागवत इलेवन के बीच में खेली गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उजान की टीम ने भागवत इलेवन की टीम के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा।जवाब में खेलने उतरी भागवत इलेवन की टीम ने गोपाल चौधरी के आतिशि बल्लेबाजी के बदौलत 3 विकेट खोकर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया।7 विकेट से भागवत इलेवन ने लीग मैच पर कब्जा जमाया।