place Current Pin : 822114
Loading...


महिलाओं में नेतृत्व शक्ति विकास को ले पांच दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

location_on Nawadih access_time 08-Feb-21, 11:01 PM

👁 230 | toll 59



Anonymous
Public

महिलाओं में नेतृत्व शक्ति विकास को ले पांच दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ नावाडीह पंचायत भवन में सोमवार को जेएसएसपीएस की ओर से महिलाओं में नेतृत्व शक्ति विकास विषयक पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । यहां बीपीएम केदार प्रजापति ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । यहां ट्रेनर सह बीएपी सावित्री देवी एवं सुनिता कुमारी ने समृद्ध एवं विकसित घर परिवार, गांव एवं पंचायत पर समझ बनाने पर जानकारी दी । साथ ही पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े सैद्धांतिक, व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी देते हुए नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास, विभिन्न सरकारी योजना यथा सामाजिक पेंशन, मनरेगा, स्वच्छता अभियान, खाद्य सुरक्षा, उज्जवला योजना, पीएम आवास आदि के बारे में बताया गया । बीएपी लीलावती देवी ने बताया कि कार्यशाला के पहला दिन प्रशिक्षण लेने पहुंची महिलाओं का निबंधन कराया गया। जिसके बाद समृद्ध पंचायत निर्माण की जानकारी दी गई । जबकि मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों के कार्य व दायित्व की जानकारी दी जाएगी । कार्यशाला का समापन 12 फरवरी को किया जाएगा । यहां शांति देवी, अनिता देवी, पुष्पा देवी, सुनैना देवी, निखत परवीन गुड़िया देवी, कांति देवी, चम्पा देवी, रुकसाना परवीन आदि उपस्थित थे ।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play