एमजीएम अस्पताल में इलाजरत शिक्षा मंत्री को छुट्टी मिलने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को चेन्नई स्थित एमजीएम अस्पताल से सोमवार को छुट्टी मिल गयी । अस्पताल से निकलने पर नावाडीह के झामुमो कार्यकर्ताओं ने नावाडीह स्थित पार्टी कार्यालय के समीप खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई । यहां झामुमो के बोकारो जिला संयुक्त सचिव वृजलाल हांसदा ने बताया कि लंबे समय के बाद मंत्री जगन्नाथ महतो स्वस्थ होकर चेन्नई अस्पताल से निकले है । फिलहाल मंत्री चेन्नई के ही एक निजी आवास में रहेंगे । संभावना है कि बसंत पंचमी के दिन मंत्री का आगमन रांची में होगा । उन्होंने बताया कि नावाडीह में मंत्री के आने के बाद सारुबेड़ा मोड़ में पलामू पंचायत के छोटकीरुड़ी के समीप आदिवासी समुदाय के बीच प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कुड़ी बुरु सरना धोरोमगाढ़ के तोरण द्वार निर्माण का शिलान्यास करेंगे ।
प्रखंड सचिव सोनाराम हेम्ब्रम ने कहा मंत्री जगरनाथ महतो जल्द स्वस्थ्य होकर जन सेवा में लग जाएंगे । उन्होंने उनका इलाज कर रहे डाॅक्टरों को भी बधाई दी है ।