।।क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन।।
तारडीह दरभंगा। रविवार को कुर्सो मछैता बुनियादी विद्यालय के मैदान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ।टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया मोती देवी समाजसेवी उपेंद्र झा एवं ककोढा के मुखिया प्रत्याशी सरवन कुमार साहू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। खेल का आयोजन आरसीसी रहमानिया रही टोला के द्वारा की गई।पहले दिन के मैच में गनोण और महिनाम पह्दी के बीच खेली गई। खेल प्रेमियोको संबोधित करते हुए मुखिया मोती देवी ने आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। वही ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के प्रतिभा में निखार आती है।संघर्ष से जीतने का बल मिलता हैै।वही हार से अपनी कमजोर कडी को सुधारने का ज्ञान प्राप्त होता है। इस दौरान खेल देखने आसपास के गांव से खेल प्रेमी मैदान में पहुंचे हुए थे