गोरमारा में खेले जा रहे छह दिवसीय स्व अमृत महतो क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
बांधटोला बनाम गोरमारा के बीच खेले गए फाइनल मैच में गोरमारा टीम बनी विजेता
नावाडीह प्रखंड के पोटसो पंचायत अंतर्गत गोरमारा ग्राउंड में मां भवानी स्पोर्टिंग क्लब गोरमारा की ओर से खेले जा रहे छह दिवसीय स्व अमृत महतो नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को किया गया । फाइनल मुकाबला बांधटोला (पोटसो) बनाम गोरमारा (भवानी) के टीम के बीच हुआ । समाजसेवी अनिल कुमार महतो ने खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद मैच का शुभारंभ कराया । यहां टास जितकर बांधटोला की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 60 रन बनाए । जवाबी पारी में गोरमारा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा । यहां विजेता व उप विजेता टीम को क्रमश: 6000 एवं 3000 हजार रुपये नगद एवं कप देकर सम्मानित किया गया ।