प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित
बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के बैनर तले देवघर में आयोजित 12वीं झारखंड स्टेट क्रास कंट्री चैंपियनशिप 2021 में भाग लेकर लौटे खिलाड़ियों को बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह में रविवार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान खोरठा कवि बासु बिहारी एवं एसोसिएशन के नावाजिब प्रचंड प्रभारी जगदीश महतो ने किया । जगदीश महतो ने बताया कि नावाडीह के 12 खिलाड़ी शामिल होने गए थे । उन्होंने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने गए किसी भी खिलाड़ी ने सफलता अर्जित नहीं कर पाई । किन्तु ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने देवघर पहुंचकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का जो साहस दिखाया है, वह प्रशंसनीय है । साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होकर उन्हें भविष्य में बेहतर खेलने की जिज्ञासा जरूर पैदा हुई है । यहां राजू सिंह, ओम प्रकाश महतो, सुनील कुमार, अजय कुमार, विजय मरांडी, विक्रम कुमार तुरी आदि उपस्थित थे ।