सारुबेड़ा में पांच दिवसीय स्व अमृत महतो क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
कोदवाडीह बनाम गरडी के बीच खेले गए उद्घाटन मैच में कोदवाडीह की टीम बनी विजेता
नावाडीह प्रखंड के भलमारा पंचायत अंतर्गत सारुबेड़ा ग्राउंड में रविवार को सारुबेड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत की गई । उद्घाटन भलमारा मुखिया देवानंद महतो एवं भाड़ा नेता फुलचंद किस्कु ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद फीता काटकर किया । जबकि मुुखिया देवानंद महतो की ओर से बल्लेबाजी कर खेल का शुभारंभ कराया । उद्घाटन मैच कोदवाडीह बनाम गरडी टीम के बीच खेला गया । यहां टांस जीतकर कोदवाडीह की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओभर में 7 विकेट खोकर 115 रन बनाने में सफल रहे । जवाबी पारी में गरडी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए खेला किन्तु मात्र 55 रन ही बना सकी ।