10 टन अवैध कोयला से लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, धंध्बाज फरार
बोकारो पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा के निर्देश पर नावाडीह प्रखंड के पेक नारायणपुर थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात अवैध कोयला के कारोबारी के खिलाफ छापेमारी की । इस क्रम में पुलिस ने पलामू समीप जंगल से तीन ट्रैक्टर को पकड़ने में सफल रही । पकड़े गए तीनों ट्रैक्टर पर लगभग 10 टन अवैध कोयला रहने की बात बताई जा रही है । हालांकि अंधेरा व जंगल का लाभ उठाकर कोयला से जुड़े कारोबारी भागने में सफल रहे । समाचार लिखे जाने तक इस बाबत मामला दर्ज नहीं हो सका है । किन्तु पुलिस मामले में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है ।