मोटरसाइकिल से गिरकर युवक की हुई मौत , अस्पताल बंद रहने से लोगों में आक्रोश।।
तारडीह स शनिवार को प्रखंड के महथौर स्थित बारा चौक पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से एक बाइस साल का युवक मोटरसाइकिल से गिर गया। युवक की पहचान धमसाइन के मो तौकीर आलम के रूप में की गई। वह अपने ससुराल रैयाम से धमसाइन की ओर जा रहा था।स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना के बाद आनन-फानन में किसी तरह लोगों ने उसे ठेले पर लादकर पुतई स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। घंटों अस्पताल पर उक्त युवक ठेले पर ही पड़ा रहा। अस्पताल में ना कोई चिकित्सक था ना हींं कोई कर्मी उपस्थित थे। अस्पताल में ताला बंद था।स्थानीय लोगों का आरोप था कि घायल युवक का सही समय पर इलाज नहीं होने से उसकी मृत्यु हो गई।इसको लेकर आमलोग काफी आक्रोशित हो उठे।इस दौरान कांग्रेस के धीरज झा ने बताया की एंबुलेंस के लिए 102 नंबर पर कॉल करने पर तारड़ीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस खराब होने की जानकारी मिली।तत्पश्चात मनिगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस आने की जानकारी हुई।इस बीच मनीगाछी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।तबतक युवक के प्राण निकल चुके थे।इसको लेकर घंटों लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित होकर वरीय अधिकारियों को इस की जानकारी दी। घटना पर पहुंचे मनीगाछी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस बीच अस्पताल के कर्मी अस्पताल पहुंचकर ताला खोलने का प्रयास किया जिसे स्थानीय लोगों ने खोलने से मना कर दिया।आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में लगे ताले की चाभी मनिगाछी थाने को देकर मांग की है कि जब तक अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होती है तब तक अस्पताल का ताला नहीं खोला जाए।