।। स्वच्छता को लेकर चलाया जागरूकता अभियान।।
तारडीह दरभंगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपना गांव गौरव गांव को लेकर स्वच्छता विभाग की ओर से विभिन्न पंचायतों में जन समुदाय के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर चित्रकला, पेंटिंग, मशाल जुलूस ,केंडल मार्च के साथ रात्रि चौपाल एवं गोष्टी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि टोलो में जाकर प्रखंड समन्वयक अविनाश कुमार के साथ स्वच्छता कर्मी राजकिशोर यादव, अयाज अहमद, दुर्गानंद यादव, नवीन मिश्रा, संतोष कुमार, शंभू चौधरी, सुधा देवी, अर्चना कुमारी द्वारा लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाने को लेकर अभियान में जुटी हुई है।