बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठंड, बढ़ी कनकनी
नावाडीह सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की शाम छह बजे से अचानक मौसम के करवट लेने के साथ बारिश प्रारंभ होने से लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास शुरु हो गया है । बारिश होने के साथ ही नावाडीह के बाजार में सन्नाटा पसर गया । वहीं बाइक द्वारा बाहर से घर लौट रहे लोगों को जहां तहां रुककर अपना सर बचाना पड़ा । जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह से ही आसमान साफ नहीं था । दोपहर चार बजे के बाद हवा बहने लगी । जबकि शाम छह बजे के बाद अचानक आसमान से बूंदा बूंद पानी गिरने लगा । जो कुछ देर बाद मूसलाधार का रुप ले लिया । बेमौसम बारिश के साथ बह रही हवा से लोग एक बार फिर ठिठुरन महसूस करने लगे है । क्षेत्र में कनकनी बढ़ने से असहाय, गरीब की जिंदगी हलकान हो गई है । दूसरी तरफ बेमौसम बारिश से आम, सब्जी को नुकसान पहुंचने की चिंता किसानों को सताने लगी है । वहीं ईट के कारोबारी को भी बारिश से घाटा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।