नावाडीह में 70 सेविका एवं सहिया को लगा कोविड 19 का टीका
बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में शुक्रवार को सहिया, सहायिका एवं आंगनबांडी केन्द्र में कार्यरत सेविका को कोविड 19 टीका लगाया गया । यह टीका एएनएम कुमारी किरण सिंह व अंजु कुमारी, सुपरवाइज़र डा अनीता किस्कु एवं निगरानी सदस्य मनीषा बन्डो के देखरेख में लगाया गया ।