पेक थाना के नए थानेदार का किया स्वागत
नावाडीह प्रखंड के पेक नारायणपुर थाना में नवपदास्थित थाना प्रभारी सुधांशु श्रीवास्तव को पेक पंचायत की मुखिया सुखमती देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को बुके व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया । मुखिया सुखमती देवी ने थाना प्रभारी श्रीवास्तव को हरसंभव सहयोग कर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग करने की बात कही । वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि थाना प्रभारी के रुप में उनका यह पहला पोस्टिंग है । किन्तु यहां के लोगों के मिल रहे सहयोग से क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा । श्रीवास्तव ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या पर जनता बेझिझक पुलिस से सीधा संपर्क करे । किसी भी हाल में बिचौलिया प्रवृत्ति को हावी होने नहीं दिया जाएगा । निर्दोष जनता के हर समस्या पर पुलिस खड़ी रहेगी । उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कोयला तस्करी होने नहीं दिया जाएगा । कही से कोयला तस्करी की सूचना मिलने पर ग्रामीण कभी भी फोन पर जानकारी दे सकते है । यहां सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल, आजसू प्रखंड अध्यक्ष मिस्रीलाल महतो, उपमुखिया जगरनाथ महतो, आजसू नेता अजय मंडल, मेहन्द्र महतो, संतोष उजागर, वासुदेव शर्मा, कपिल महतो, संजय भारती , मासूम अंसारी, आनन्द साव आदि उपस्थित थे ।