सीओ ने हल्का एक का किया औचक निरीक्षण
तारडीह दरभंगा। गुरुवार को सीओ अशोक कुमार यादव ने हल्का एक का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान श्रीरामपुर आरटीपीएस कार्यालय पर हल्का एक के अंतर्गत आने वाले शेरपुर नारायणपुर, लगमा, कैथवार, पोखरभिंडा पंचायत के लगान पंजी, वार्षिक पंजी,गृहस्थल पंजी, गैरमजरूआ, अतिक्रमण, भूदान,खेसरा जमाबंदी सैरात सहित अन्य पंजीयो की गहनता से जांच की।सीओ अशोक कुमार यादव ने बताया कि जांच के क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष के खाता संधारण नहीं हुए हैं जिसको लेकर कर्मचारी गणेश चौधरी को एक सप्ताह के अंदर खाता संधारण करने का निर्देश दिया गया।