बिजली विभाग की छापेमारी में तीन पर 47 हजार नुकसान का किया गया दावा
झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड एवं घननाद विद्युत विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता के निर्देश पर गुरुवार को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे लोगों के खिलाफ नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चपरी, चिरुडीह एवं भेंडरा मोड़ में छापेमारी की गई । छापेमारी का नेतृत्व विद्युत आपूर्ति विभाग नावाडीह के कनीय अभियंता कुन्नु कुमार टुडू कर रहे थे । इस क्रम में छापामारी दल ने भेंडरा मोड़ एवं चिरुडीह में दो वैसे लोगों को बिजली उपयोग करते पाया, जिनका बिजली बिल बकाया रहने के कारण पहले ही बिजली कनेक्शन काट दिया गया था । बावजूद वे गलत तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे । जबकि चपरी में एक व्यक्ति को गलत तरीके से बिजली उपयोग करते पकड़ा गया । सभी का बिजली लाइन काट तार जब्त कर लिया गया ।