नावाडीह में मनाया गया झामुमो का 49वां स्थापना दिवस
नावाडीह झामुमो कार्यालय के समीप गुरुवार को पार्टी की 49वां स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ नावाडीह बस स्टेंड के समीप स्व विनोद बिहारी महतो की मूर्ति पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू द्वारा माल्यार्पण के साथ किया गया । जिसके बाद पार्टी कार्यालय के समीप पार्टी का झंडोत्तोलन कर शहीद निर्मल महतो, स्व विनोद बिहारी महतो, स्व टेकलाल महतो के तस्वीर पर श्रद्वांजलि अर्पित कर नमन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि पार्टी के काफी संघर्ष के बाद झारखंड राज्य का निर्माण हो सका । किन्तु राज्य के समुचित विकास व शोषण मुक्त समाज की स्थापना को ले एक ओर लड़ाई लड़ने की जरुरत है । तब जाकर शहीदों का सपना साकार हो सकता है ।