गोरमारा में क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार टीम हुए शामिल
नावाडीह प्रखंड के पोटसो पंचायत अंतर्गत गोरमारा ग्राउंड में मां भवानी स्पोर्टिंग क्लब गोरमारा की ओर से खेले जा रहे छह दिवसीय स्व अमृत महतो नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ । पहला खेल करमागोड़ा बनाम नगलो के टीम के बीच खेला गया । यहां नगलो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाने में सफल रहे । जवाबी पारी में करमागोड़ा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए खेलना प्रारंभ किया । बेहतर प्रदर्शन कर करमागोड़ा की टीम ने 57 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रहा । वहीं दूसरा खेल पोटसो ए बनाम नावाडीह टीम के बीच हुआ । यहां नावाडीह टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 रन ही बना सके । जबकि पोटसो ए की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर 56 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रहा । यहां सांसद प्रतिनिधि राकेश रोशन, अनंतलाल सिंह, महेश टुडू, शंकर मास्टर, मो सुल्तान, सुरेश सिंह, मुकेश कुमार, हुलास चौधरी, दिनेश कुमार आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे ।