place Current Pin : 822114
Loading...


मुखिया संघ की बैठक में प्रभार में चल रहा नावाडीह पर हुई चर्चा

location_on नावाडीह access_time 04-Feb-21, 08:25 PM

👁 218 | toll 98



Anonymous
Public

मुखिया संघ की बैठक में प्रभार में चल रहा नावाडीह पर हुई चर्चा नावाडीह प्रखंड मुखिया (प्रधान) संघ की एक बैठक नावाडीह पंचायत सचिवालय भवन में की गई । यहां संगठन को सशक्त बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए 4 फरवरी को रांची में मुखिया संघ की होने वाली बैठक में अधिकाधिक मुखिया को शामिल होने पर विचार विमर्श किया गया । यहां संघ के बोकारो जिला महासचिव गौरीशंकर महतो ने कहा कि नावाडीह के अधिकांश पद प्रभार में चलने से विकास कार्य काफी प्रभावित हो रहा है । प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद का प्रभार संभाल रहे अंचल अधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार के मनमाने रवैया के वजह से जनता काफी परेशान है । अंचल अधिकारी के नावाडीह के कार्यालय से बराबर गायब रहने से दूर दराज से काम कराने पहुंचने वाले ग्रामीण को नित्य परेशानी का सामना करना पड़ता है । यहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रभार में चल रहे नावाडीह बीडीओ के अलावा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, वनपाल, गोदाम प्रबंधक का पद पर अविलंब पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त करने को एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने का काम करेगा । प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में गौरीशंकर महतो, कमरुल अंसारी, योगेन्द्र कुमार रंजन, लालजी प्रसाद, देवानंद महतो, गणेश सोरेन, भेखलाल महतो, मानस तुरी, मुखिया प्रतिनिधि जुगनू महतो, भोलाराम महतो, जयनाथ महतो आदि उपस्थित थे ।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play