जारंगडीह। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में इन दिनों डिजल चोरी का खेल बड़े ही पैमाने पर किया जा रहा है। सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी का रहने से भी डीजल चोरों पर कोई फर्क नहीं पडता है। बल्कि पूरी तरह से यह डीजल चोरी का काम बेख़ौफ चल रहा है। वहीं इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल के अधिन चलने वाले तमाम प्राईवेट वाहन को सीसीएल के डिजल पंप से यह कहकर अतिरिक्त डिजल दिया जाता है कि वे बाहर जा कर उन डिजलो को खपा कर उसके पैसे उन तक सुरक्षित पहुँचा दिया जाय ताकि जिसमे उनके भी हिस्सेदारी बना रहे।