योगदान दिए पंचायत सचिव को मिला पंचायत का जिम्मा
बोकारो जिला के विभिन्न प्रखंड से स्थानांतरित होकर नावाडीह प्रखंड में बतौर पंचायत सचिव के पद पर योगदान दिए पांच लोगों को नावाडीह प्रभारी बीडीओ रौशन कुमार ने मंगलवार को पंचायत आवंटन कर दिया है । साथ ही आवंटन पंचायत में पंचायत सचिव को अविलंब योगदान देकर जनहित व सरकारी कार्य को गति देने का निर्देश दिया है