सुधाशू बने पेक नारायणपुर के नए थानेदार, दिया योगदान
नावाडीह प्रखंड के पेक नारायणपुर थाना में मंगलवार को अवर निरीक्षक सुधाशू श्रीवास्तव बतौर 11वां थाना प्रभारी के रुप में थाना में योगदान दिया । पेक नारायणपुर थाना में योगदान देने के बाद श्रीवास्तव ने दूरभाष पर बताया कि इससे पहले वह बोकारो थर्मल थाना में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक के रुप में कार्यरत थे । पेक नारायणपुर थाना में बतौर थाना प्रभारी के रुप में उनका पहला पोस्टिंग है ।