अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर किया
भाजपा नेता फुलचंद किस्कु को भाजपा जनजाति मोर्चा का झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किए जाने पर विहिप के सदस्यों ने बधाई दी है । विहिप के बसंत राय के नेतृत्व में लोगों ने फुलचंद किस्कु को यह दायित्व मिलने पर उन्हें अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । बसंत राय ने कहा कि किस्कु को यह पद मिलने से युवा वर्ग ऊर्जावान महसूस कर रहे है । इनके प्रयास से संगठन अधिक सशक्त होगा । कबीर गौशाला कुड़पनिया के संस्थापक छत्रबलि पंडित ने कहा कि फुलचंद किस्कु बेबाक व स्पष्ट बातें रखने के लिए जाने जाते है । मौके पर महेश सोनी, जितेंद्र शर्मा, अविनाश गुप्ता आदि उपस्थित थे ।