पशुधन के लाभुक चयन को बैठक
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरा, सुकर, कुक्कुट, बायलर मुर्गा, बत्तख के लाभुक चयन को ले सोमवार को नावाडीह प्रखंड कार्यालय में प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई । यहां बेरमो के पशुपालन पदाधिकारी डा बालमुकुद प्रसाद ने बताया कि पशुधन को बढ़ावा देने को जरुरत मंद के बीच 50 प्रतिशत एवं 90 प्रतिशत अनुदान पर लाभुकों को पशु उपलब्ध कराना है । लाभुक का चयन प्रमुख पूनम देवी की उपस्थिति में ग्रामसभा के माध्यम से किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत अनुदान तथा 90 प्रतिशत अनुदान पर विधवा, दिवंयांग एवं निसंतान दंपति को दिया जाएगा ।