झामुमो की बैठक में स्थापना दिवस पर चर्चा
झामुमो नावाडीह प्रखंड कमेटी की बैठक सोमवार को नावाडीह स्थित पार्टी कार्यालय में हुई । यहां प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो ने 4 फरवरी को झामुमो का 49वां स्थापना दिवस मनाने को ले विस्तार पूर्वक चर्चा की । साथ ही संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया । यहां सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, तापेश्वर महतो, गजाधर महतो, भुवनेश्वर मुर्मू, सुरेश महतो, बिलसी देवी, गोपी रजक आदि उपस्थित थे ।