एक माह के बाद इराक से शव पहुँचा पैतृक गांव पेंक
बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ऊपरघाट के नौ पंचायत में हर दो-तीन माह में झकझोर देने वाला पलायन की भेंट चढ जाने की कहर ऊपरघाट अछुता नही रहता है । ऊपरघाट स्थित पेंक पंचायत के कडरूखुटा निवासी विशुन महतो के जेष्ढ पुत्र लालचंद महतो(45वर्ष) का शव रविवार की रात पेंक स्थित एक माह के बाद कडरूखुटा पहुँचा ,शव पहुँचते ही पुरा गांव गमगीन में तबदील हो गया ,परिजनों की हाल रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है । लालचंद महतो विगत 18साल इराक में एक सलिया नामक कंपनी में लोहा गलाने का काम करता था , इनकों दिल्ली के मिश्रा जी नामक ब्यक्ति ने ईराक ले कर गया था । इनके साथ अपने गांव के ही महेन्द्र महतो रहता था । अपने पीछे भरापुरा परिवार को छोड गया है । पुत्र कुँजलाल कुमार ने बताया कि हम लोग संयुक्त परिवार का एक अभिन्न अंग है जो दादा विशुन महतो के देखरेख में लालन-पालन होता है । पंचायत के कई समाजसेवी ने घर पहुँचकर दुखी परिजन को ढाढस बंधाया ।