अगलगी में घर सहित पशु जलकर हुई खाक
तारडीह दरभंगा। रविवार की सुबह मोतनाजय गांव में अगलगी की घटना में घर सहित लगभग आधा दर्जन पशु आग की चपेट में आ गए। इस घटना में तीन दुधारू पशु की मौत घटनास्थल पर हो गई वहीं अन्य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।आशंका जताई जा रही है कि घूर से उठे चिंगारी से आग लगी होगी।आग की तीव्रता इतनी भीषण थी कि लोग किसी तरह अपनी जान बचा भागने में सफल रहे किंतु पशुओं को बचा नहीं पाए। घटना के संबंध में पीड़ित बच्चन यादव ने बताया कि आग इतनी तीव्र थी कि संभलने का मौका नहीं मिला और मिनटों में सब कुछ खाक हो गया।घटना की जानकारी पर अली नगर विधायक मिश्रीलाल यादव जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह थाना अध्यक्ष सकतपुर अभय सिंह प्रभारी सीआई दिलीप सिंह पहुंच जायजा लिया विधायक मिश्री लाल यादव ने लोगों से ठंड के दौरान सतर्कता बरतने की अपील करते हुए लोगों को पशुओं के घरों में घूर लगाने में सावधानी बरतने की अपील करते हुए अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया।
फोटो