सरना धर्म कोड लागू करने को आदिवासी सेंगेल अभियान ने किया सड़क जाम
आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के आह्वान पर सरना धर्म काॅलम कोड की मान्यता हेतु रविवार को देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय नावाडीह के समीप डुमरी बेरमो पथ जाम किया गया । इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई । चक्का जाम का नेतृत्व आदिवासी सेंगेल अभियान के बोकारो जोनल संयोजक आनंद टुडू एवं बोकारो जिला महिला अध्यक्ष सूर्यमुनी सोरेन ने किया। यहां नावाडीह थाना प्रभारी कलीम अख्तर से हुई वार्ता के बाद दोपहर तीन बजे के बाद आवागमन सामान्य हुआ