place Current Pin : 822114
Loading...


सेवानिवृत्त हुए पेक नारायणपुर के थाना प्रभारी अरुण

location_on नावाडीह access_time 31-Jan-21, 10:04 PM

👁 166 | toll 60



Anonymous
Public

सेवानिवृत्त हुए पेक नारायणपुर के थाना प्रभारी अरुण नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक-नारायणपुर थाना मेें बतौर थाना प्रभारी केे पद पर काार्यरत अवर निरीक्षक अरूण कुमार शर्मा रविवार को सेवानिवृत हो गए। पेक नारायणपुर थाना में एक फरवरी को कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विदाई दी जाएगी । यह थाना की स्थापना वर्ष 2016 में हुआ था और शर्मा इस थाना के 10वां थाना प्रभारी है । थाना प्रभारी के रुप में अरूण कुमार शर्मा पेक नारायणपुर थाना में बीते 8 जुन 2020 को योगदान दिए थे। इस पांच माह के अल्प कार्यकाल में थाना प्रभारी शर्मा ने ऊपरघाट में कोयले के अवैध धंधा के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर इस थाना के इतिहास में 3 ट्रक, सात ट्रैक्टर, दर्जनों बाइक सहित 120 टन अवैध कोयला जब्त किए। इसके अलावे नक्सली के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक हार्डकोर नक्सली सहित एक लैंड माइंस भी बरामद किए गए । दूसरी और इनके द्वारा चलाए गए शराब के खिलाफ अभियान काफी सुर्खियों में रहा। बरई और बुड्डगढ़ा में छापामारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब और जावा महुआ के अलावे एक बोलेरो वाहन में लाखों कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद सुर्खियों में रहा। शर्मा इससे पहले पलामू, पांडु, लखौटी, उटारी, पींड्राजोरा और टुंडी में बतौर थाना प्रभारी के रुप में कार्य कर चुके हैै। बातचीत में थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा ने कहा कि 40 साल पुलिस सर्विस काम किए, लेकिन जो प्यार और सहयोग ऊपरघाट के लोगों ने दी। उसे भुलाया नहीं जा सकेगा। रिटाईड के बाद भविष्य के बारें में उन्होंने कहा कि गांव में समाज से जुडकर अंतिम समय तक समाजसेवा करता रहूंगा ।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play