तेजस्वीनी परियोजना ने कराया खेलकूद प्रतियोगिता
नावाडीह प्रखंड के पोटसो पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय बांधटांड के परिसर में तेजस्विनी परियोजना के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उद्घाटन मुखिया कुंती देवी व पंचायत समिति सदस्य रिंकी देवी ने संयुक्त रुप से किया । खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कबड्डी, 200 मीटर की दौड़ ,नृत्य,नाटक व फुटबॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।फुटबॉल प्रतियोगिता भवानी बनाम पोटसो के बीच खेला गया। जिसमें पोटसो 1-0 से विजय रहा । कबड्डी खेल में रेखा ग्रुप और खुशी ग्रुप के बीच खेला गया । जिसमें रेखा ग्रुप विजय रही । 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान रेशमा कुमारी, द्वितीय स्थान लीलावती कुमारी, तृतीय स्थान में रूबी कुमारी ने प्राप्त किया । नृत्य प्रतियोगिता व नाटक प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी, चंचला कुमारी मोनिका कुमारी, नीतू कुमारी ने डांस प्रस्तुत किया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में लीलावती ग्रुप एवं नंदनी ग्रुप ने सफल प्रर्दशन किया। सभी सफल प्रतिभागियों को तेजस्विनी परियोजना के कलस्टर को-ऑर्डिनेटर यशोदा कुमारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । यशोदा देवी ने कहा कि शरीर कि संपूर्ण विकास के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। साथी किशोरी एवं युवतियों के लिए आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए झारखंड सरकार महिला एवं बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग पहल कर रही है । मौके पर उप मुखिया कमल किशोर महतो, मुखिया पति रूपलाल महतो, वार्ड सदस्य संतोष तुरी, उमा कुमारी, बालाकुमारी, मोहनी कुमारी, सुरेंद्र सिंह, संतोष कुमार महतो, भुनेश्वर महतो, अनिता कुमारी, सुमन महतो, अनिता कुमारी, खेमन महतो, रामेश्वर मुर्मू, झरी महतो आदि लोग मौजूद थे ।