जमीन विवाद में हुई मारपीट में पति पत्नी जख्मी
नावाडीह थाना क्षेत्र के ताराटांड में जमीन विवाद को ले दो गुट में बीच हिंसक झड़प हो गई । इस झड़प में नावाडीह निवासी पति पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गए । सूचना पर पहुंची नावाडीह पुलिस ने दोनों जख्मी को उपचार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह भेजवाया । यहां डा अनिता कुमारी ने दोनों जख्मी का उपचार करने के बाद बेहतर इलाज को अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया है । जख्मी छेदी महतो के लिखित शिकायत पर नावाडीह थाना में चार के खिलाफ मामला दर्ज कर ली गई है । मामले का अनुसंधान सहायक अवर निरीक्षक कमलेश सिंह कर रहे है । समाचार लिखे जाने तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है । नावाडीह थाना को दिए आवेदन में छेदी महतो ने कहा है कि वह ताराटांड स्थित सरकारी आम बगान में काम कर रहा था । इसी बीच नावाडीह के धनेश्वर महतो, अरुण कुमार, नकुल महतो एवं विजय महतो पहुंच गाली गलौज करने लगा । विरोध करने पर धनेश्वर महतो जान से मारने के नियत से लोहे के सबल से हमला कर दिया । जिससे वह जमीन पर गिर गया । इस दौरान उपरोक्त सभी लोग ने बुरी तरह से मारपीट करने लगा । जिससे माथे पर गंभीर चोट आने के साथ बाया पैर टूट गया तथा दाया पैर का घुटने के पास नस कट गया है । इस दौरान जब बीच बचाव को छेदी महतो की पत्नी मालती देवी एवं पुत्र प्रेम पहुंचा तो आरोपीयों ने उसकी पत्नी को भी मारकर लहूलुहान कर दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।