दो बाइक की टक्कर में चार घायल
नावाडीह थाना क्षेत्र के चपरी गांव के समीप शनिवार को दो बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई । इससे दोनों बाइक में सवार चार लोग घायल हो गए । मौके पर जुटे लोगों के मदद से सभी घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो पहुंचाया । सूचना पर नावाडीह थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक धुर्वेश कुमार घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली । साथ ही दोनों दुर्घटना ग्रस्त बाइक को जब्त कर नावाडीह थाना ले आई । जानकारी अनुसार सहरिया के दो युवक बाइक संख्या जेएच10बीयू - 8746 से फुसरो की ओर जा रहे थे । चपरी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक संख्या जेएच09एयू - 7123 से सीधी टक्कर हो गई । जिससे दोनों बाइक में सवार दो दो लोग ज़ख्मी हो गए । घायलों के नाम व पता की जानकारी नहीं हो सकी है । किन्तु पुलिस दोनों बाइक जब्त कर घायल की पहचान करने में जुटी है ।