केवाईपी शिविर में बीडीओ ने कहा सरकार की महत्वकांक्षी योजना छात्र उठाएं लाभ
तारडीह दरभंगा। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत दो दिवसीय शिविर का उद्घाटन बीडीओ धनंजय कुमार ने किया।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं जुड़कर इसका भरपूर लाभ उठाये। डीआरसीसी के लोकेश झा ने बताया कि जो छात्र 12वीं की पढ़ाई कर चुके हैं तथा इंटर पास हो, बेरोजगार हैं तथा उनकी उम्र सीमा 20 से 25 वर्ष है उन्हे सरकार द्वारा एक हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दी जा रही है।योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर कोर्स, भाषा संवाद हिन्दी, इंग्लिश व इंटरनेट के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए 10 वीं पास होना अनिवार्य है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को चार लाख रुपए तक की ऋण ऐसे छात्रों को दी जाएगी जो रुपये के अभाव के कारण 12वीं पास होने के बाद पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। 12वीं इंटर पास 25 वर्ष तक के छात्र-छात्रा योजना का लाभ ले सकते हैं।महथौर स्थित बिआइटी केवाईपी सेंटर के समन्वयक मोहर कुमार ने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत न्यूनतम 10 वीं या समकक्ष परीक्षा बिहार में अवस्थित किसी भी विद्यालय या संस्थान से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को सेन्टर पर 3 महीने तक निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम को जिला से आए विश्वजीत कुमार, गोविंद कुमार झा, देवांशु पाठक, संजय यादव, अखिलेश यादव ने संबोधित किया।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जीविका दीदी भी उपस्थित हुई। पहले दिन शिविर में 270 छात्र-छात्राएं पहुंचे जिनमें डेढ़ सौ का रजिस्ट्रेशन किया गया।
फोटो