सेविका सहायिका संघ की हुई बैठक।बैठक में लिए गए कई निर्णय।।
तारडीह दरभंगा। गुरुवार को आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अमृता कुमारी की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर शेरपुर में हुई। बैठक में ओटीपी के माध्यम से पोषाहार वितरण में हो रही परेशानियों पर चर्चा हुई।संघ की सदस्या बबीता चौधरी ने बताया कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक वरीय अधिकारियों का मार्गदर्शन नहीं मिलता है तब तक टीएचआर का वितरण नहीं किया जाएगा सेविकाओं का आरोप है कि ओटीपी से टीएचआर वितरण में समस्या ही समस्या उत्पन्न हो रही है।विभाग द्वारा दिए गए मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम से ले कर कई तरह के अन्य खामियां हैं।बैठक में सीडीपीओ पर मानसिक और आर्थिक शोषण का आरोप भी लगाया गया।अन्नप्राशन, गोद भराई से लेकर मोबाइल रिचार्ज, मकान भत्ता के साथ नव चयनित सेविकाओं का 3 वर्ष से मानदेय नहीं मिलने पर आक्रोश भी जताया गया। बैठक में सचिव माला कुमारी, आरती कुमारी रेनू अजीता कुमारी के साथ क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित हुई।
फोटो