कौशल विकास को लेकर दो दिवसीय शिविर
तारडीह दरभंगा। आर्थिक हाल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत शिक्षित युवाओं को तकनीकी स्तर पर निपुण बनाने के लिए प्रखंड के ई किसान भवन में 29 एवं 30 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा।बिडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि कौशल विकास की ओर से लगाए जा रहे इस शिविर में शिक्षित युवाओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार भत्ता योजना, कौशल विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शिविर में ही युवाओं का निबंधन भी कराया जाएगा। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों से व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर युवाओं को इस में सम्मिलित होने की अपील किया गया।