आज राष्ट्रीय पर्व पर कथित किसान आंदोलन कारियों के द्वारा दिल्ली में लालकिले परांगण में राष्ट्रीय ध्वज वाले स्थान सहित अलग अलग गुबंदों पर कथित संगंठनो के नाम पर खालिस्तानी, अलगाववादी झंडे फाहराने के अक्षम्य अपराध, हिंसा, पुलिस जवानों पर हमले जैसी घटनाओं की अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद् कड़ी निंदा करती है ।