प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को बच्चों को देखभाल की दी जानकारी
तारडीह दरभंगा। सकतपुर स्थित बाल विकास कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं को छह दिवसीय प्राथमिक बाल्यवस्था शिक्षा एवं देखभाल को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्ररम का आयोजन किया। छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान केंद्र संचालन के दौरान उपस्थित बच्चों को ईसीसीई के माध्यम से बच्चों के साफ सफाई के लिए प्रेरित करने के साथ उनके सर्वांगीण विकास के साथ मनोरंजन के बीच शिक्षा प्रदान करनेे के गुर बताये गए।बच्चों में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास कैसे हो इसकी जानकारी दी गयी। बच्चों में परिवार समाज के बीच अपने संबंधों को कैसे समझे इसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया।24 जनवरी तक चलने वाले गैर आवासीय प्रशिक्षण मे महिला पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी एवं कांति पुष्पा बाला ने सेविका को प्ररशिक्षण दिया जा रहा है